3 डिसेंबर जागतिक दिव्यांग दिन को दिव्यांग मित्र परिवार बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप मिश्रा और दिव्यांग पदाधिकारी द्वारा चंद्रपुर के जिला अधिकारी श्री विनय गौड़ाजी को दिव्यांगजनो की मांगो का निवेदन दिया दिव्यांगजन की मांगो ओर सुविधाओ की ओर विविध कार्यालय के अधिकारियों कि ओर से नज़रअंदाज़ कीये जाने पर चर्चा की सक्षम कार्य अधिकारी व्यवस्था न होने कि वजह से दिव्यागो का बुराहाल हो रहा है दिव्यांग की मांग 1 दिव्यांगो को भी विविध विभाग में ठेकेदारी पद्धति में चल रहे कामो में दिव्यांगो को भी काम पर लिया जाए 2 दिव्यांगजनो के हाथों को काम दिया जाए रोजगार उपलब्ध कराया जाए जिलाअधिकारी विनय गौडाजी ने विभाग के अधिकारियों से बात कर दिव्यांगो को सहायता सहयोग करने का भरोसा दिलाया











